T20 WC 2021: Rebecca Downie design Scotland’s WC Jersey at the age of 12 | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-20 28



The T20 World Cup has started from 17 October. In which 8 teams are colliding with each other to enter the Super 12. The team that has shown the most impressive impact so far in this qualification round is Scotland, who started their World Cup by defeating a team like Bangladesh by 6 runs. After that, in their second match, defeated PNG by 17 runs. This year the team of Scotland has been in the news for one reason or the other, first from the story of Chris Graves and now due to the designer of his jersey, this team is back in the discussion.

17 ऑक्टूबर से टी20 विश्व कप की शुरुवात हो गई है। जिसमे सुपर 12 में प्रवेश करने के लिए 8 टीमें आपस में टकरा रही है। इस क्वॉलिफिएक्शन राउंड में जिस टीम ने अभी तक सबसे ज़्यादा प्रभावित कर के दिखाया है वो है स्कॉटलैंड जिन्होंने अपने विश्व कप की शुरुवात बांग्लादेश जैसी टीम को 6 रनों से हारा कर की थी। उसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में पी.एन.जी को को 17 रनों से हराया। इस साल स्कॉटलैंड की टीम किसी न किसी कारण से ख़बरों में बनी हुई है पहले क्रिस ग्रेव्स की कहानी से तो अब उनकी जर्सी की डिज़ाइनर के कारण ये टीम चर्चा में दोबारा आ गई है।

#T20WC2021 #Scotland #RebeccaDownie